आशीष दास
कोंडागांव ।बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी रखा गया और पशुपालकों को को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में केशकाल विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम पशु पालने से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्नत नस्ल का पशु पालन करके आए बढ़ाने का सुझाव दिया। विधायक नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा नरवा गरूवा घुरुवा बाड़ी के विकास की योजना चलाकर गांव के किसान एवं पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में बताया कि देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां गोबर तथा गोमूत्र को खरीदा जा रहा है। जिसकी अब सर्वत्र सराहना कि रहा रही है तथा अन्य जगह की सरकारें अनुसरण करने छत्तीसगढ़ की योजना को सीखने आने लगे हैं।
