शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलबरस के 12 से 14 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र निकुम में हुआ वैक्सीनेशन

दुर्गग्रामीण । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलबरस के 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 29-3- 2022 को स्वास्थ्य केंद्र निकुम में वैक्सीनेशन लगाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं पालकों ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे बच्चे में अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाने में उत्साह देखा गया विद्यालय के 60 बच्चों ने स्वास्थ्य केंद्र के वाहन में विद्यालय से निकुम के लिए संजय चंद्राकर टीकाकरण नोडल प्रभारी निकम के मार्गदर्शन में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हुए साथ में विद्यालय की शिक्षिका रेखा भारदीय एवं गीता कौशिक भी उपस्थित हुए । बच्चों में उत्सुकता को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी निकुम डॉक्टर देवेंद्र बेलचंदन स्वास्थ्य विभाग के संचालित सभी शाखाओं एवं मरीजों के लिए उपयोग में होने वाली विभिन्न उपकरणों के बारे में बच्चों को भ्रमण कराते हुए उनके महत्व को समझाते हुए आवश्यक ज्ञानवर्धक बातें बताई गई ।बच्चों के इस टीकाकरण में लेखापाल भूआर्य, स्टाफ नर्स आशा देवांगन ,डाटा ऑपरेटर ओम प्रकाश यादव ,मितानिन सुधा गुप्ता एवं कुसुम चौधरी सहित संकुल समन्वयक जनार्दन साहू उपस्थित थे।