वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन मितान जागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गंडई । आज दिनांक 26/11/2022 को वन परिक्षेत्र-गंडई अंतर्गत शा.उ.मा.शा.-बेंगरी (मोहगांव) मे विद्यार्थियो को वन, पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियो का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत वन मितान जागृति परीक्षा, चित्रकला, भाषण, निबंध, कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं वन भ्रमण करा कर नरवा विकास कार्य से भूजल संरक्षण के बारे मे बताया गया। स्थानिय मिलने वाले औषधीय के उपयोग व विनाशविहिन विदोहन के बारे मे बताया गया। स्थानीय पक्षी व तितलियो के सुरक्षा संरक्षण के लिए बताया गया। विलुप्त प्राय इंडिजिनस प्लांट, इंडिजिनस कल्चर का महत्व बताया गया। वन्यप्राणी के विचरण को छेडछाड नही करना व वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा रखरखाव की संदेश दिया गया। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया गया। पेड़ को नुकसान नही पहुंचाने व पौधारोपण के लिए प्रेरित करने शपथ ग्रहण कराया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ममता राजेश पाल (जि.पं.स.) ने विद्यार्थी, वन सहेली समिति सदस्य,शिक्षिका व ग्रामवासी के साथ रेला नृत्य मे शरिक हए। मित्रता- मितान का अर्थ बताते हुए छ.ग शासन की योजनाओ को बताए। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल मरकाम जनपद सदस्य, जगन्नाथ वर्मा सरपंच ग्राम पं-मोहगांव, ईश्वर यादव ग्राम पं-मानपुर पहाडी, वन परिक्षेत्र-गंडई के अधिकारी,कर्मचारी, प्रा.शाला- बेंगरी, शा.उ.मा.शा.-मोहगांव के शिक्षकगण, स व प्र समिति-बेंगरी,पैलीमेटा, मगरकुंड, लमरा, जंगलपुर के सदस्यगण, वन सहेली समिति-बेंगरी के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक एवं ग्राम वासी -बेगरी,मोहगांव बडी संख्या मे उपस्थित रहे।