बेमेतरा । आज दिनांक 18.11.2022 को शासकीय हाई स्कूल नगधा में वन परिक्षेत्र बेमेतरा, वनमण्डल दुर्ग के द्वारा वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संबलपुर, थानसिंह वर्मा (सरपंच, नगधा) राजेश कुमार साहू (सरपंच, परसदा) केशवराम साहू (सरपंच, गिधवा), फूलमणि भारती (सरपंच, मुरकुटा), चंद्रकांत वर्मा (नगधा, उपसरपंच) एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। हाई स्कूल नगधा, हायर सेकेण्डरी स्कूल कुंरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिधवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदा से 15-15 विद्यार्थी एवं प्रत्येक विद्यालय से 01 टीचर सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर आयोजित कर वन, वन्यप्राणियों, पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण के प्रति चेतना एवं जागरूता पैदा कर इनके संरक्षण को बढ़ावा देना है। शिविर के प्रतिभागियों एवं इच्छुक विद्यार्थियों को नेचर वालेंटियर फोर्स के रूप में गठन करना तथा वन विभाग के अधिकारियों के कार्यो एवं उत्तरदायित्वों कि समीक्षा करना है । इस कार्यक्रम के तहत समस्त विद्यार्थियों को प्रातः काल में गिधवा तथा परसदा जलाशय का भ्रमण कराकर दुरबीन के माध्यम से पक्षी दर्शन कराया गया तथा स्थानीय व प्रवासी पक्षियों के बारे में बताया गया । पक्षी दर्शन के पश्चात शासकीय हाई स्कूल नगधा में सर्पो एवं विभिन्न वन्य प्राणियों के बारे में नोवा नेचर वालेंटियर के द्वारा जानकारी दी गई। विभिन्न प्रजाति के पौधो एवं वन एवं पर्यावरण से संबंधित जानकारी डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही के द्वारा दी गई वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार के द्वारा विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन लिया गया। विभिन्न प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों के बारे में बताया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों के समक्ष विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण व वन्य प्राणी के विषय में निबंध चित्रकला नाटक, भाषण कविता आदि की प्रस्तुति दी गई तथा उनके द्वारा नाचा करमा, सुआ आदि लोकनृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। अंत में सभी विद्यार्थियों को वन वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा शिक्षकों, मास्टर ट्रेनर एवं नोवा नेचर वालेंटियर को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात एरमशाही, मुरकुटा, जलाशय का भ्रमण कराकर पक्षी दर्शन कराया गया । इसी के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ ।






