शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् में संपन्न हुई विभिन्न गतिविधियां

दुर्ग। “विकसित भारत का यही मंत्र देश हो नशे से स्वतंत्र ” इस नारे के साथ शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् में 12 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमे महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत देश के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए नशे से मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने मंच पर आकर नशे से मुक्त भारत के लिए अपने विचार प्रकट किए।

विद्यार्थियों के लिए इंटर क्लास ड्राइंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया।  नशे से मुक्त रहने के इस अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस भी मनाया गया और हाथियों के संरक्षण और हाथियों के विरासत को जीवित रखने के लिए शपथ ली गई. महाविद्यालय में ” एक पेड़ मां के नाम ” पर अभियान के अंतर्गत बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके इस अभियान को जीवंत किया। 

उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए प्रयास के लिए घेराबंदी और सुरक्षा का वचन भी लिया महाविद्यालय की प्राचार्य नीता कुंभारे ने देश के विकास के लिए नशे से मुक्त रहने की भावना को अत्यंत आवश्यक बताया और विद्यार्थियों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने इस कार्यक्रम का आयोजन और संचालन किया प्रत्येक संकाय बार पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्य मनोज यादव ने अपने क्षेत्र में 400 से अधिक पौध रोपण करने की जानकारी और संरक्षण के बारे में विद्यार्थियों को अपना अनुभव साझा किया।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थिति दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों में धनेश्वर , भारती , स्नेह लता, मीनाक्षी, मोहिनी आदि ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इंटर क्लास ड्राइंग कंपटीशन में विद्यार्थियों ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बोर्ड में प्रदर्शित करके इससे बचने की सलाह दी। ऑफिस स्टाफ में पूरणमल शर्मा , गिरीश देशपांडे, उमेश कमलेश सहित सभी ने अपना सहयोग दिया।