प्रोजेक्ट वर्क के तहत बच्चों ने बनाये विभिन्न कलाकृति

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । शासकीय प्रायोगिक शाला नगरी (अंग्रेजी माध्यम) में बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क के तहत अनुपयोगी चूड़ी का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के कलाकृति बनाने का कार्य दिया गया,जिसमे बच्चों ने घर मे पड़े अनुपयोगी चूड़ियों का उपयोग करते हुए रंगबिरंगे सजावटी समान एवं आर्ट वर्क बनाये।

संस्था प्रभारी निरुपमा साहू ने बताया कि शाला में प्रत्येक शनिवार को बस्ताविहिन पढ़ाई के थीम पर बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है। पहले घंटे साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है फिर उसके पश्चात स्पोर्ट्स,बौद्धिक सभा, डांस, पेंटिंग और प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षाप्रद वीडियो दिखाया जाता है।बच्चें सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेते है।

इस कार्य मे शाला परिवार के शिक्षक कैलाश सोन,अनूप ध्रुव,टिकेश्वर साहू,महेश चक्रधारी एवं ममता साहू का विशेष योगदान रहता है।