स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन

दुर्गकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन के मार्गर्दशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रा.पं. रिसामा, ग्रा.पं. बरहापुर एवं ग्रा.पं. जामगांव आर में विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता से संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्रामीणों की भागीदारी के साथ गांव में ब्लैक स्पॉट सूखे कचरे की सफाई कर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता खेल, रैली, पेंटिंग, दीवार लेखन, गीत-संगीत, कला जत्था, मानव श्रृंखला, सेल्फी जोन, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रा.पं. रिसामा, ज.पं. दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दुर्ग ग्रामीललित चंद्राकर एवं जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे,।

ग्रा.पं. बरहापुर, ज.पं. धमधा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक साजा ईश्वर साहू, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे एवं जनपद पंचायत धमधा की मुख्य कार्यपालय अधिकारी श्रीमती किरण कुमार कौशिक उपस्थित रहीं। ग्रा.पं. जामगांव आर, ज.पं. पाटन में आयोजित कार्यक्रम में जि.पं. दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कुमार कोठारी उपस्थित रहे।