पंडरिया ब्लॉक के महका में दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम महका में दीपावली के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बजरंग युवा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा जय मा वैभव लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत ग्राम में रंगोली कर्यक्रम व बोरा दौड़, ख़ुर्शी दौड़, राउत नाचा, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बच्चो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विशेष कर बच्चो ने रंगोली में विशेष रुचि दिखाते हुए स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं आकर्षक फूलो का रंगोली बनाकर समस्त ग्रामवासियों का ध्यान आकर्षित किया।साथ ही बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य कर्मा, सुवा नृत्य में मनमोहक प्रस्तुति दिया। कार्य्रकम उपरांत प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये बच्चो को आयोजक समिति के द्वारा आकर्षक इनाम दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।महका में प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पावन पर्व मनाया जाता है। कार्यक्रम में जय माँ वैभव लक्ष्मी समिति के सभी सदस्य एवंम बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।