छात्राओं से बंधवाई बीईओ बनर्जी ने उनके हाथ से बनी राखियां
पंडरिया। नगर के शा. कन्या उ. मा. शाला पंडरिया में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं ने राखी बनाओ ,मेहंदी , पूजा की थाल सजावट एवं शुभकामना सहित ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हर्ष एवं उत्साह के साथ भाग लिया ।

इस आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.पी.बनर्जी कन्या शाला में मौजूद थे, उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं से मुलाकात कर उनकी रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । छात्राओं ने रंग बिरंगी और मनमोहक राखियां बनाई थी और बीईओ बनर्जी ने छात्राओं से उनके हाथ से बनाई गई राखी भी बंधवाई।
संस्था की प्राचार्य एन.के.एक्का ने भी विजयी प्रतिभागिओं को बधाई दी और छात्राओं के द्वारा बनाई गई राखियों , मेहंदी ,ग्रीटिंग एवं थाल सजावट को खूब सराहा ।
सांस्कृतिक प्रभारी शैल बिसेन ने बताया कि बच्चों में अनेक प्रतिभाएं छुपी होती है, इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभाएं खुलकर सामने आती हैं।वहीं बच्चे भारतीय रीति रिवाज व संस्कृति से भी परिचित होते हैं।
यह प्रतियोगिता मिडिल एवं हाई-हायर स्कूल स्तर पर अलग-अलग आयोजित की गई थी।इस आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और अपना मार्गदर्शन एवं अमूल्य सहयोग दिया।