नगपुरा के प्राथमिक शाला नगपुरा में  “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न आयोजन किया गया

अंडा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी  राजकुमार जांबुलकर सर के मार्गदर्शन में दुर्ग ग्रामीण परियोजना के ग्राम पंचायत नगपुरा के प्राथमिक शाला नगपुरा में  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे महिलाओं का कुर्सी दौड़, मटका फोड़  करवाया गया ।जिसके कुर्सी दौड़ में प्रथम सरस्वती सिन्हा, द्वितीय दामेश्वरी देशमुख,  तृतीय स्थान दीपक गौतम एवं मटका फोड़ में प्रथम ममता साहू, द्वितीय सुनीता देवांगन, तृतीय स्थान पुष्पलता देवांगन को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम में सानवी, तेजस्विनी, पार्थ, प्रांजन,परिणिता का अन्नप्राशन खीर खिलाकर   किया गया एवं  6 माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध पीना चाहिए और 6 माह के पश्चात दूध के साथ अनिवार्य रूप से अतिरिक्त पोषण आहार खिलाया जाए का संदेश दिया गया । साहिना, मधु, मंजु, पूजा, प्रिया का गोदभराई किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती ऊषा झा परियोजना अधिकारी एकीकृत परियोजना दुर्ग ग्रामीण के द्वारा सभी को बाल विवाह प्रतिषेध का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ जल मिशन के अंतर्गत 40 बच्चो को पानी का बोतल दिया गया। 

छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक का आयोजन किया गया जिनको प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू रही जिनके द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यों की  खुलकर प्रशंसा की गई एवं उनके द्वारा कहा गया कि विभाग की पूरी टीम निस्वार्थ एवं निष्पकछ रूप से समाज सेवा करते है जो असली में सम्मान के पात्र है ।

कार्यक्रम के अंत में नगपुरा परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक श्रीमती इंदु मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।  कार्यक्रम में अंजोरा परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक श्रीमती गीतांजलि भैंसारे, रसमदा परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक श्रीमती शशि  रैदास एवं नगपुरा, रसमदा, अंजोरा परिक्षेत्र की कार्यकर्ताएं एवं समूहों की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।