शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला डबरी में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम डबरी में शिक्षक व बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस के अवस पर शाला परिसर में 14 पौधे लगाये गए।

जिसमें 7 कदम,4 आंवला,2 पाम के पौधे लगाकर उनको ट्रिगार्ड से सुरक्षित किया ।

जिसके पश्चात शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रचार्य यादूराम सागर ने माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन से किया।सभी शिक्षकों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद किया किया। डॉ जी के जीवनी पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ ।जिसमें कक्षा 8 आठवी के छात्र कोमल ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी शिक्षकों ने कोमल को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर व्यख्याता साधराम भारती के शिक्षा गीत “पढ़े लिखे म जोड़ीदार बड़ा मजा आथे” प्रस्तुत किया।इस असवर पर ms के HM राकेश कश्यप, व्यख्याता राजेश चंद्राकर, रमाशंकर पात्रे ,व्यख्याता हरिवंश दिवाकर ,मिडिल स्कूल के शिक्षिका ममता ध्रुर्वे, शिक्षक राधेलाल टोंडर,प्राथमिक शाला के HM होरीलाल गबेल,शिक्षक संजय चतुर्वेदी, फागुराम साहू,सफाई कर्मी घनश्याम कश्यप व बच्चे उपस्थित रहे।