मुंगेली । शासकीय प्राथमिक शाला दाबो, संकुल केंद्र-दाबो, विकासखंड एवं जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़ में दिनांक 14 नवंबर 2022 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाला में विद्यार्थियों के लिए स्पीड रीडिंग,मौखिक गणितीय प्रश्न और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाला प्रबंधन समिति के बैठक आयोजित कर विद्यार्थी एवं शाला के उन्नयन हेतु दस बिंदुओं के तहत चर्चा किया गया। कक्षा पहली से पांचवी तक के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ.मानिकलाल सोनवानी, पूर्व सरपंच लालाराम साहू, सरपंच आशाराम साहू, पालक कालिका साहू, गनपत सोनवानी, डेविड सोनवानी, प्रधान पाठक विजय कुमार जयश्री, शिक्षक अशोक कुमार यादव, शिक्षिका उत्तरा डिंडोरे और शिक्षक कुलदीप दिवाकर के द्वारा नेहरू जी के जीवन चरित्र और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठक के द्वारा आभार प्रकट करके किया गया।

- November 14, 2022