अर्जुनी में सुशासन संध्या चौपाल पर विभिन्न योजनाओं को किया
प्रदर्शित



अर्जुनी– जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी के बाजार चौक में 22 अप्रैल मंगलवार को सुशासन संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। स्वामी आत्मानंद के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी जिस पर जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कृत भी किया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री आवास राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नशा मुक्ति अभियान महतारी वंदन योजना स्वास्थ्य एवं सुपोषण शत प्रतिशत साक्षर पंचायत अभियान शत प्रतिशत स्वच्छता अभियान शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव प्लास्टिक मुक्त पंचायत ट्रैफिक रूल्स पालन राजस्व विवाद मुक्त पंचायत अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिए सुशासन संध्या चौपाल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो प्रदर्शित किया गया। जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव द्वारा स्वच्छ भारत संकल्प के तहत गांव को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ दिलाया गया। सुशासन संध्या चौपाल के दौरान  जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डोमन वर्मा जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव सरपंच कविता ध्रुव उपसरपंच विष्णु साहू सचिव राजेश साहू सुखराम ध्रुव प्रमोद जैन भुनेश्वर साहू गंगाप्रसाद यदू भूपेंद्र शर्मा गोपाल वर्मा चित्रलेखा यदू सचिन सोनी जसवंत वर्मा चित्ररेखा साहू चितरौतिंन साहू राजेश्वरी ध्रुव प्रीति साहू प्रमिला वर्मा मालती साहू विजय वर्मा जीवन साहू विनोद सोनी प्रेमचंद वर्मा भोला यदू संजय रजक रूपेश वर्मा परनिया साहू भुवनेश्वरी नायक सहित शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।