राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । शासन के निर्देशानुसार इन दिनों खेल, अकादमिक , विज्ञान एवं सास्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संकुल केंद्र पाढ़ी में भी संकुल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 03 से 05अक्टूबर तक किया गया।जिसमें संकुल केंद्र पाढ़ी के आठ प्राथमिक शाला एवं पांच माध्यमिक शालाओं ने भाग लिया।संकुल केंद्र पाढ़ी में तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे ममता मनोज चंद्राकर उपस्थित हुए व विशिष्ट अतिथि के रूप में पालेश्वर चंद्राकर ब्लॉक युवा मितान क्लब समन्वयक अध्यक्ष उपस्थित थे।अध्यक्षता सीताराम पटेल पूर्व जनपद सदस्य पाढ़ी थे।मनोज चन्द्राकर व पालेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि खेल से शरीर व स्वास्थ्य दोनों ही मजबूत रहते हैं,वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्कृति का प्रसार होता है।साथ ही बच्चों के प्रतिभा सामने आती है।उक्त प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला पाढ़ी ने 21 विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर, 4 विधाओं में द्वितीय तथा 4 विधाओं में तृतीय स्थान पर रहा। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाढ़ी ने 19 विधाओं में प्रथम, 11 विधाओं में द्वितीय तथा 2 विधाओं में तृतीय स्थान पर रहा।सामूहिक खेलों में खो-खो बालक में पाढ़ी, खो – खो बालिका में पाढ़ी, कबड्डी बालक में पाढ़ी, कबड्डी बालिका में पाढ़ी, सुईधागा दौड़ बालक धर्मेंद्र, लंबी कुद बालिका प्रियंका, लंबी कुद बालक रवि, फुगड़ी पायल, रंगोली सोनम, दौड़ 200 मी. मोनू पटेल, चित्रकला बालिका कीर्ति, पहाड़ा बालक शैलेन्द्र, पहाड़ा बालिका सुकृता, सुलेख बालक मोनू पटेल, सुलेख बालिका चन्द्रकुमारी ,करस्यू राइटिंग बालक धर्मेंद्र, करस्यू राइटिंग बालिका चन्द्रकुमारी ,थीमबेस कनवर्शेसन बालक पाढ़ी, थीमबेस कनवर्शेसन बालिका पाढ़ी, समूह नृत्य बालक पाढ़ी, फैंसी ड्रेस बालक शैलेन्द्र , फैंसी ड्रेस बालिका प्रियंका, विज्ञान मॉडल बालक शैलेन्द्र प्रथम रहे। सभी शासकीय प्राथमिक शाला पाढ़ी के प्रतिभागी हैं।कलश सजावट में ज्योति लाडंगपुर ,समूह नृत्य बालिका बिसेसरा ,जलेबी दौड़ बालक विकास पडरीपथरा, जलेबी दौड़ बालिका दुर्गेश्वरी लड़ुवा, बोरा दौड़ पुरषोत्तम चारभाठाकला, घड़ा दौड़ किरण पटेल चारभाठाकला, गोलाफेंक बालक गजानंद पटेल लाडंगपुर , गोलाफेंक बालिका निकेश्वरी पंडरीपथरा , सुईधागा दौड़ बालिका रबीना लाडंगपुर , कुर्सी दौड़ बालिका जागेश्वरी पडरीपथरा 100 मी. व 400 मी. दौड़ में नीरज रोहरा एवं 100 मी. 200 मी. व 400 मी. दौड़ तीनों में निकेश्वरी पंडरीपथरा की बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ग्राम के विशिष्ट नागरिक के रूप में जलबाई टेकाम,सरपंच पाढ़ी, राधा बाई यादव उप सरपंच पाढ़ी, कामता पटेल पूर्व सरपंच पाढ़ी, शिलाप धुर्वे संकुल केंद्र पाढ़ी के प्राचार्य गयाराम सिंगरौल,संकुल समन्वयक कन्हैया लाल चंद्राकर तारकेश्वर ठाकुर, विकास शुक्ला, राकेश रमण तिवारी, सनत कुमार पटेल, नवीन देवांगन ,टीकाराम ध्रुव, बलराम खांडे, भूपेन्द्र राठौर,अंजू तिवारी, डिम्पल ठाकुर, किलेश्वरी उमरे, जानकी कृषे, हीरापुरी गोस्वामी, रूपवती जांगड़े, बीना धावलकर, सुभाषिनी चंद्रवंशी, नसीमुद्दीन खान, वैभव शर्मा,राजेन्द्र तिवारी, अखिल श्रीवास्तव, रंजना देशमुख, विनोद चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, टाकेश रोशन, शांति मरकाम, भगवती जायसवाल, रणवीर सिंह ठाकुर, अतुल तिवारी, सूर्यकान्त पाण्डेय, विरेन्द्र कुमार पटेल, निरूपा पटेल, एस. एच. खान, मनोज कुमार चंद्राकर, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, जितेन्द्र चंद्रवंशी एवं संकुल के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी, स्वास्थ्य विभाग, रसोईयागण , सफाई कर्मचारी में दुर्गेश एवं कमलेश एवं समस्त ग्रामवासी पाढ़ी उपस्थित थे।
