पाटन। पटेल समाज पाटन राज के कार्यकारिणी बैठक शनिवार को पटेल समाज पाटन राज के मुख्यालय पटेल धर्मशाला पाटन में सम्पन हुआ।
जिसमें सर्वप्रथम माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना हुआ तद्पश्चात अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन हुआ। अध्यक्ष श्री पटेल ने समाज के पंजीयन होने की जानकारी के साथ ही समाज के युवक,युवती परिचय सम्मेलन दुर्ग जिला के ग्राम धमधा में होने की जानकारी दी। उन्होंने पाटन राज के सभी पालकों को वहाँ कार्यक्रम उपस्थिति की अपील किया।
इसके अलावा राज से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया।।इस अवसर पर अध्य्क्ष- लक्ष्मी नारायण पटेल,दुर्ग जिला अध्यक्ष- आत्माराम पटेल ,संरक्षक गौकरण पटेल,पवन पटेल,रामबदन पटेल,हुलेश्वर पटेल,शंकर पटेल,नरसिंह पटेल,गेंदलाल पटेल,धनेश्वर पटेल,शत्रुहन पटेल,काशीराम पटेल,योगेश पटेल,रामकुमार पटेल,गौतम पटेल,महिला प्रकोष्ठ से हेमलता पटेल,योगिता पटेल,जानकी पटेल,राजकुमारी पटेल,व बीरेंद्र पटेल, एवं समस्त ग्राम प्रमुख,व सद्स्यगण उपस्थित रहें।
