आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र कोंडागांव (बोरगांव) के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत लंजोड़ा में अखिल भारतीय समन्वित काजू अनुसंधान परियोजना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम (अर्का उन्नत किस्म /संकर) का आयोजन किया गया।

किसानों ने इस अवसर पर वैज्ञानिको से सब्जी में आ रहे किट व्यवधान व अच्छी बढ़त के उपाय के बारे में जानकारी हासिल की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आरएस नेताम ने बताया कि सब्जियों के बीज अर्का उन्नत किस्म के हैं जो विभिन्न प्रकार के विषाणु जनित रोगों के प्रतिरोधी किस्म है।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र गतवर्ष से पोषण वाटिका योजना तहत किसानों को सब्जी बीज वितरित कर रहा है जिससे किसानों के पोषण स्तर में सुधार आ रहा है साथ ही साथ आर्थिक लाभ भी हो रहा है इस अवसर पर डॉ विकास रामटेके, वैज्ञानिक काजू परियोजना, डॉ आशिष केरकेटा वैज्ञानिक, शुष्क खेती परियोजना, एमबी तिवारी, परियोजना सहायक, भागवत, विनय वासनीकर व ग्राम के पंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हितेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अपने बाड़ी में पोषण सब्जी बीज लगाने हेतु अपील करते हुए जैविक खेती करने पर जोर दिया।