पुराने सब्जी बाजार में लग रही सब्जी दुकानें, नए बाजार का शेड खाली, मटन दुकानें भी पुरानी जगह पर, प्रशासन के कमजोरी से फैली अव्यवस्था

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर में सब्जी बाजार के व्यवस्थापन में नगर पंचायत प्रशासन लाचार हो चुका है।नगर का सब्जी बाजार अब पूरी तरह से पुराने बाजार पर लगने लगा है।कुछ दुकाने नए बाजार में लग रही थी वह भी अब बंद हो चुका है।इसका व्यवस्थापन नगर पंचायत व प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है।नगर पंचायत व प्रशासन अब इसे व्यवस्थित करने में पूर्ण रूप से असफल हो चुके हैं।तत्कालीन एसडीएम प्रकाश टंडन द्वारा सब्जी बाजार को नए बाजार में स्थानांतरित कराया गया था,लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद सब्जी बाजार अब पुराने बाजार पर लग रहा है।नगर पंचायत इस मामले में पिछले सो वर्षों स्व यही कहती आ रही है,कि सब्जी बाजार सप्ताह भर में व्यवस्थित हो जाएगी।किन्तु व्यवस्थापन तो दूर नगर प्रशासन द्वारा अब तक बाजार हटाने कोई प्रयास ही नहीं किया गया है।कमजोर प्रशासन के चलते नगरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।गांधी चौक से महामाया मार्ग,कवर्धा मार्ग में सब्जी बाजार लगने के कारण लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है।वहीं पुराने सब्जी बाजार के रहवासियों को भी अपने घर जाने में परेशानी हो रही है।नगर के आशीष मिश्रा व शंकर चनाद्रवंशी ने बताया कि प्रशासन के कमजोरी का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।भीड़ के कारण गांधी चौक से महामाया तक आना चुनौती भरा कार्य होता है। इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल रहता है।जबकि नया बाजार जो व्यवस्थित बना हुआ है वहाँ सन्नाटा पसरा रहता है।जहां केवल मवेशी व असामाजिक तत्व ही नजर आते हैं।लाखों खर्च कर नये बाजार में पक्की शेड का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया था।किन्तु यहां दुकानें नहीं लगने से शासन का लाखों रुपये व्यर्थ होते नजर आ रहा है।स्थानीय राजस्व,पुलिस व नगर प्रशासन को सामूहिक प्रयास से बाजार को जल्द व्यवस्थित करना चाहिए।जिससे नगर के विकास को गति व नगर वासियों को सुविधा मिल सके। बाजार व्यवस्था बिगड़ने का मुख्य वजह नगर पंचायत प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के उदासीनता को माना जा रहा है।

कवर्धा मार्ग में लगता है जाम-नगर के पुराने सब्जी बाजार व कवर्धा मार्ग के सड़कों पर बाजार लगने तथा उपभोक्ताओं द्वारा वाहनों को सड़क पर रखने रखने से रोज घंटों तक जाम लगी रहती है।प्रतिदिन 10 बार से अधिक कवर्धा मार्ग अवरुद्ध हो जाती है।जिससे बाहर से आने वाले राहगीरों को परेशानी होती है।वहीं यात्री बसों,एम्बुलेंस सहित स्कूली बच्चों को जाम में घंटों परेशान होना पड़ता है।इसके साथ ही इस मार्ग पर बड़ी-बड़ी वाहन भी चलती है।जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।

मटन मार्केट भी नगर के भीतर- सब्जी बाजार के साथ अब मटन मार्केट भी अब नगर के भीतर वापस हो गई है।मछली व मुर्गा दुकान भी अब पुराने स्थानों ओर लग रही है।नए बाजार में ग्राहक नहीं जाने के कारण मछली व मुर्गा की दुकानें भी अब शहर के भीतर पुराने जगह पर लगने लगा है।जिससे शहर के भीतर एक बार फिर लोग गंदगी व बदबू से परेशान हो रहे हैं।

“सड़क पर लग रही सब्जी व अन्य दुकानों को गुरुवार को हटाया गया है। सब्जी विक्रेताओं को नए बाजार में जाने निर्देशित किया गया है।दो-चार दिनों के भीतर सब्जी बाजार को नए बाजार में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा।

लालजी चन्द्राकर, सीएमओ,नगर पंचायत पण्डरिया।