कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय साहू ने विस चुनाव लडने की दावेदारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ जाकर ब्लॉक अध्यक्ष को दिए आवेदन, वैशालीनगर विस से है प्रबल दावेदार

भिलाई।।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजय साहू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोहका सुपेला के अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कैंप के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा को अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धर्मराज शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, प्रभाकर शर्मा, प्रदीप शाह, श्री राजेंद्र यादव, श्री साकेत कुशवाह ,श्री मुकेश पासवान, श्री अमित वर्मा श्री शैलेंद्र साहू सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।