जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में विभा फाउंडेशन और एलएलएफ टीम के द्वारा जिले के समस्त संकुल समन्वयको का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। एफ एल एन की लक्ष्यों की प्राप्ति में विभा फाउंडेशन और एल एल एफ ने मेरुदंड की तरह दुर्ग जिले के समस्त शालाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।निरंतर 5 वर्षो तक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए और शिक्षको के बीच सहयोगकर्ता और सहजकर्ता के रूप में योगदान दिया जिसमे संकुल शैक्षिक समनावायको ने अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,सभी शालाओं के शिक्षको और एक एक बच्चो तक पहुंच बनाते हुए कार्य किए।
दुर्ग जिले के डीएमसी आदरणीय सुरेंद्र पांडे,बीआरसीसी श्रवण सिंहा,सहायक संचालक ओझा सर,दुर्ग बीईओ गोविंद साव,एलएलफ से रामरतन मीणा के करकमलों से संकुल समन्वयको को सम्मानित किया गया। नींव कार्यक्रम और एल एल एफ के विगत पांच वर्षो से किए गए शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा एक,दो और तीन के उल्लेखनीय कार्य को याद करते हुए अरविंद बंजारे, सूर्यकांत हरदेल,राजेंद्र कुमार साहू,मुकेश संकुल समन्वयको ने यादगार पलो को साझा किया। डीएमसी श्री सुरेंद्र पांडे जी ने विभा फाउंडेशन, एलएफएफ, नीव अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के योगदान को याद करते हुए उल्लेखनीय कार्यों को साझा किया।संकुल समन्वयको और जिले के अधिकारियों ने विभा फाउंडेशन और एलएलएफ को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
