पंडरिया महाविद्यालय से विक्की चंद्रवंशी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन


पंडरिया। नगर के इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया से विक्की चंद्रवंसी बी एस सी प्रथम वर्ष का राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन सिंह राजपूत, क्रीड़ा प्रभारी अलेख कुमार पटेल, दिनेश कश्यप सहायक प्राध्यापक (इतिहास ), ओमप्रकाश देवांगन, चित्रसेन ठाकुर,चंद्रहास सिंह राजपूत,भोलाराम धृतलहरे तथा सुनील बंजारा सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सफलता की कामना की है।