Video: एक ओवर में 39 रन! समोआ के इस बल्लेबाज ने टी20 में खेली ऐतिहासिक पारी, 14 छक्के की मदद से बनाए 132 रन

Cricket news

समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसर ने मंगलवार को वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। विसर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे। इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया। उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। विसर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए। इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं।

दरअसल, मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रिजनल ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर-ए इवेंट में समोआ का मुकाबला वनातु से था। एपिया में खेले गए इस मैच में विसर की पारी की बदौलत एक ओवर में 39 रन बने। पारी के 15वें ओवर में विसर ने छह छक्के लगाए और इसमें उनकी मदद तीन नो बॉल ने की। विसर ने यह रन वनातु के निपिको के ओवर में बटोरे। विसर ने साथ ही युवराज द्वारा 17 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड है एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी टीम द्वारा एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का। युवी ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। तब भारत ने एक ओवर में 36 रन बटोरे थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 2021 में, निकोलस पूरन ने 2024 में और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एयरी ने 2024 में एक ओवर में 36-36 रन बटोरे थे।

विसर ने 15वें ओवर में निपिको की पहली तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए। इसके बाद निपिको ने नो बॉल फेंकना शुरू किया और तीन नो बॉल फेंक डाले, जिससे विसर को तीन अतिरिक्त गेंदें मिलीं। इतना ही नहीं, विसर ने पांचवीं गेंद डॉट भी खेली थी। इसके बावजूद वह 39 रन बटोरने में कामयाब रहे। टी20 अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, ओवरऑल टी20 में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन आने का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन आने का रिकॉर्ड 38 रन का था। यह रिकॉर्ड 24 जुलाई, 2012 को ससेक्स और ग्लॉस्टरशायर के बीच मुकाबले में बना था। अब समोआ की टीम आगे निकल गई है।