दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गाँधी नगर भाँटा पारा अंडा में दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक रखा गया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम कल सुबह 10 बजे से शुभारंभ होगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 31 हजार ,द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार रुपये रखा गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दुर्गग्रामीण विधानसभा के 64 टीम भाग लेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं केबनिट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ,शालनी रिवेंन्द्र यादव ,विशेष अतिथि ,अध्यक्ष केश कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन नंदकुमार सेन ,अध्यक्ष माटी कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन बालम चक्रधारी,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख ,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेंद्र साहू ,सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चन्द्राकर ,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख ,नगर निगम रिसाली महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़ ,योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग,हर्ष साहू ,सामज सेवी,मुकुंद पारकर अध्यक्ष सरपंच संघ ,मनीष चंद्राकर जनपद सदस्य ,उमादेवी चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अंडा समस्त दुर्गग्रामीण विधानसभा सरपंच गणसमस्त नगर निगम रिसाली महापौर, सभापति ,एल्डरमैन एवं पार्षद गण समस्त राजीव युवा मितान क्लब उपस्थित होंगे। यह जानकारी कांग्रेस युवा दिग्विजय सिन्हा ने दी।

- December 19, 2022