कुम्हारी|| श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन कुम्हारी कैंपस कुम्हारी में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा 30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. बता दे कि इस आयोजन में कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई साथ ही विजेताओ को पुरुस्कार वितरण किया गया.
इस कम्पटीशन में पुरस्कृत विद्यार्थियों की सूची –
शालिनी ठाकुर(प्रथम),प्रतिमा विश्वास(द्वितीय),कुणाल संजीव(तृतीय),बी.एडएजुकेशन नीलम ध्रुव(कॉन्सोलेशन प्राइज),वर्षा ठाकुर, बीएससी नर्सिंग रागिनी,पूनम रहे.
इस आयोजन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार मुक्त भारत अपसी सहयोग एवं सामाजिक समरूपता की जानकारी दी गई. इस आयोजन को सफल बनाने में कुम्हारी कैंपस डायरेक्टर एम.के श्रीवास्तव, बी.एड कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति गुरनानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपध्याय एवं पॉवर ग्रिड के चीफ़ मैनेजर पिनाकी भट्टाचार्य, पी.वी. नायर सिनियर उपस्थित रहे. सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.