आशीष दास
कोण्डागांव । शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकासित भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस अर्थात 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट में अधिकारी-कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठापूर्वक ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने की शपथ ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने सहित सभी कार्य ईमानदारी एवं पारदर्शी रीति से जनहित में करने तथा निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने की शपथ दिलायी। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डीडी मंडावी, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
