ग्राम अरसनारा भारतीय जनता पार्टी, मध्यमण्डल पाटन कार्यसमिति बैठक सम्पन्न 2023 में विधान सभा पाटन जितने का लिए संकल्प

पाटन।भारतीय जनता पार्टी मध्यमण्डल पाटन की मंडल कार्यसमिति की बैठक दिनांक 5 दिसम्बर दिन सोमवार को आहूत की गई । बैठक में शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक की समीक्षा की गई साथ ही मोर आवास मोर अधिकार के विषय मे दिशा निर्देश जारी किया जाएगा l साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई l बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापी द्वारा 20 जनवरी दुर्ग में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने का आवह्म किया,जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत कार्य योजना बताया व घर घर व गाँव गाँव जाकर पंचायत स्तर तक का कार्य पध्दति बताया,पाटन विधानसभा के प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने बूथ स्तर से लेकर संगठनात्मक कार्य की जानकारी व आगामी कार्य को लेकर योजना बनाई l गंगाजल की कसम खाकर सत्ता हथियाने वाले लोग आज अपने जनघोषणा को झुठलाकर जनता से छल करने का पाप कांग्रेस ने किया है l घर घर शराब पहुचाने वाले लोग आज किस मुह से जनता के पास अपना मुह दिखाएंगे l छत्तीसगढ़ में भय का वातावरण बन गया है लोग सुरक्षित नही है l अपराध का क्रम लगातार बढ़ते जा रहा है l लोग अपने ही घर अपने ही गांव में डरे सहमे रहने को मजबूर हो रहे है l भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी बैठक में संकल्प लिया गया कि पाटन विधानसभा 2023 में भाजपा को जिताएंगे और छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन लाएंगे l बैठक में प्रमुख रूप से पाटन विधान सभा प्रभारी श्री सच्चिदानंद उपासने जी, श्री जितेंद्र वर्मा जी जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्ग, श्री नटवर ताम्रकार जी जिला महामंत्री, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जी जिला पंचायत सदस्य, श्री लालेश्वर साहू जी दक्षिण मंडल अध्यक्ष, श्री लोकमनी चन्द्राकर जी उत्तर मंडल अध्यक्ष, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, केवल देवांगन जिला मंत्री, कालेश्वर शुक्ला, शुभम सोनवानी, सुरेंद्र वर्मा देवादा, जयप्रकाश साहू, रामकृष्ण निर्मल, सतोष साहू, नरान्तक साहू, प्रेमलाल हिरवानी, जगनू राम साहू, ध्रुवकुमार वर्मा, विश्राम साहू, लक्षमण साहू, कमलेश साहू, गुरुदेव साहू, सनत नेताम, राकेश कौशिक, जमादार बघेल, सूर्यकांत कौशिक, गुणेश्वर साहू, विनय शुक्ला , टीकाराम देवांगन पतोरा, संतोष घिरवानी, ओमप्रकाश साहू, शशिकांत देवांगन, ठाकुरराम वर्मा पूर्व उपसरपंच, अश्वनी साहू, टीकम मानिकपुरी, संतोष साहू, मुरारी वर्मा, कमलेश साहू, निर्मल साहू, शीतल साहू, हनुमान दास वैष्णव, पोषण वर्मा, हरिराम साहू, सोहन साहू, डेहरलाल साहू, लाखन सिंह वर्मा, बुधु साहू, पुनाराम साहू, पुनारद साहू, किशन साहू, दुष्यंत वर्मा, बुधारू साहू, कोमल वैष्णव, श्रीमती सुलेन साहू, अजिता साहू उपसरपंच, दामिनी साहू, रामनिवास साहू, राहुल साहू, देवेंद्र साहू, कुंजन साहू, गोकुल साहू, सेवकराम साहू, सहित मध्यमण्डल पाटन में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारीगण,सदस्यगण एवं वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे l स्वागत उद्बोधन मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया l संचालन हरिशंकर साहू अभार प्रदर्शन श्रीमति निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा मध्यमण्डल पाटन ने किया l