राजेन्द्र साहू
दुर्गग्रामीण । तरिस्ट्रीय पंचायत चुनाव 2020 में चुन कर आये सबसे युवा सरपंच मनोज साहू महज 30 साल की आयु में सरपंच पद पर आसीन हुए ।
साहू बताते है कि उनके मन मे गांव और गांव वालो के प्रति बहुत प्रेम है जिसका झलक गाँव में देखने को भी मिलता है।
सरपंच मनोज साहू ने बताया कि वे प्रत्येक रविवार को सुबह चौपाल लगाते है जिसमे ग्राम से सम्बंधित हर बात की सुनवाई होती है साथ ही जिस किसी को समस्या है उसका निवारण भी उसी चौपाल में किया जाता है।
चौपाल में होता है ग्राम का हर समस्याओं का निराकरण:-
इस ग्राम के युवा महेंद्र रिगरी, गुमान यादव ,पप्पू साहू ने बताया कि सरपंच मनोज साहू एक सृजनात्मक विचारधारा के व्यक्ति है भले ही उम्र में कम है किंतु विचार में बड़ो के बराबर है पंचायत हो चाहे गांव के किसी भी विषय पर बहुत सूझ बूझ के साथ निर्णय लेते है
और सबसे खास बात यह है कि गाँव का कोई विकास कार्य को गाँव वालों की सहमति लेकर ही करते है।
गाँव के पूर्व उपसरपंच धनीराम निषाद जी बताते है सरपंच मनोज साहू पंचायत के सभी कार्य को बड़ी ततपरता से करते है कोई भी कार्य को पंचायत परिवार से सलाह स्वरा करके करते है, साथ ही पन्चो के साथ साथ गाव के बड़े बुजुर्गों का भी पूरा ख्याल रखते है।
वाट्सप ग्रुप बनाकर करते है लोगो का निराकरण :-
सरपंच मनोज साहू ने बताया कि वे अपना कार्य पूरा निष्पक्ष ओर पारदर्शी रूप से करना चाहता है इसीलिए वे नवाअंजोर नामक वाट्सप ग्रुप बनाया है जिनमे गाँव लगभग 90% पढ़े लिखे लोग जुड़े हुये है।
इस ग्रुप में जनता द्वारा पूछे गए प्रत्येक सवाल का जावाब अविलंब दिया जाता है लाइट,बिजली ,पानी , राशन, शाशन का योजना आदि सभी प्रकार की जानकारी इस ग्रुप में डाला जाता है।
अतः कोटनी सरपंचा द्वारा सदियों पहले लुप्त हो चुकी चौपाल परम्परा को फिर से चलाने का जो कार्य किया गया है वह कार्य ग्राम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
चौपाल का प्रारूप-:
बड़े बुजुर्ग यूआ, सभी सुबह 8 बजे गांधी चौक में उपस्थित होते है चाय पानी बीड़ी की व्यावथसा होती है औऱ उसके बाद सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा होती है।
मनोज साहू गाव के साथ साथ पंचायत में भी अधिक सूझ बूझ के साथ काम करते है।