निषाद समाज ने आज 31जनवरी को उत्साह और उमंग के साथ गुहा निषाद जयंती मनाई।
ग्राम किकिरमेटा में श्री राम जानकी मंदिर में राम जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बाजे गाजे एवं जय श्री राम के जयकरो के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा। वही गांव में निषाद समाज का उमड़ी भीड़ समाज की सैकड़ों महिलाएं एवं बच्चों ने ली शोभा यात्रा में हिस्सा ।