पाटन। ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा सरपंच निर्वाचित होने के बाद गांव के हर जरूरतमंद परिवार की मांगलिक एवं शोक कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। विगत दिनों रेवा साहू के सुपुत्र सौरभ साहू का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । सरपंच श्रीमती वर्मा द्वारा परिवार को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की गई। श्रीमती गांव के हर जरूरतमंद बेटी बेटा विवाह के विवाह में आर्थिक मदद करती है। मौके पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी वर्मा, नीलू वर्मा, सोहन साहू रेवा साहू, सौरभ साहू एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

- May 22, 2025
ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा ने वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सौरभ साहू का आर्थिक मदद की, पांच हजार का सहयोग राशि दी
- by Ruchi Verma