अंडा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रसमड़ा , खपरी एवं सिलोदा में घर-घर संपर्क करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर जितेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से गरीबों के हित के लिए कई सरकारी योजनाओं का संचालन किया हुआ है, इन योजनाओं का फायदा लेना चाहिए।आगे कहा कि आम चुनावों में भाजपा के लोगों ने झूठे आश्वासन दिए, जो कि आज तक पूरे नहीं हुए है।

भाजपा के शासन में 400 का रसोई गैस सिलेंडर अब एक हजार से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा गरीब, मजदूर,युवा और कर्मचारियों व छोटे व्यापारियों के हित की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन की अपील की।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू , नंद कुमार सेन अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छ. ग. शासन, जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस कृष्णा देवांगन, रिवेन्द्र यादव, सरपंच ममता भागवत साहू, सरपंच खपरी राजकुमार साहू,लाल जी गुप्ता, डॉ चेलक , जनपद सदस्य रिझन ठाकुर, हेमंत देशमुख, मनोज पवार,आकाश पवार,नरेश कुमार,मन्नू लाल साहू, दीना राम साहू,राजीव युवा मितान अध्यक्ष अजय ठाकुर,दीपक ठाकुर,खेमलाल पारकर,नरेश कुमार, छन्नु दास,देवेंद्र,आकाश गुप्ता,मुकुल वैष्णव, युवराज,बलीराम साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्तित थे।
