ट्रांसफार्मर बदले जाने से ग्राम वासियो मे खुशी……63किलो वाट के ट्रांसफार्मर को बदलकर 100किलो वाट का लगाया

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम बरेजहापारा मे ट्रांसफार्मर बदलने से ग्रामीणों मे ख़ुशी कि लहर है। गांव में ट्रांसफार्मर बदलने की ख़ुशी मे ग्रामीणों ने विधायक भावना बोहरा का आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया।
बता दे कि ग्राम पंचायत बरेजहापारा मे पहले 63किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगा रखा था, जबकि ग्राम मे बड़े ट्रांसफार्मर को आवश्कयता थी। ग्रामीण परमेश यादव ने बताया कि हम सब ग्रामीणों कि मांग पिछले काफी समय से कि जा रही थी।

लेकिन लग नहीं पाया था। ग्रामीणों ने विधायक के पास बिजली की समस्या को लेकर गए थे ,जिसे उनके द्वारा तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया। इससे ग्रामवासी कि समस्या का समाधान हुआ है।
ग्रामवासियो कि मांग पूरी होने पर तथा समस्या का समाधान होने पर ग्रामवासियो ने विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त किया है। ट्रांसफार्मर बदलने से ग्रामवासियो मे ख़ुशी कि लहर है।