अंडा । बच्चों की समझ को स्थाई बनाने तथा अवलोकन कौशल को बढ़ाने की दृष्टि से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी के बच्चों को ग्राम भ्रमण कराया गया। एक श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को प्रत्यक्ष ज्ञान देने तथा देसी कामकाज ,कला एवं संस्कृति से परिचित कराने की दृष्टि से प्रधान पाठक को नवाचारी शिक्षक राम कुमार वर्मा ने कक्षा छठवीं के बच्चों को पाठ्यक्रम शिक्षण से जोड़ते हुए धरती माता का किसानों के द्वारा फसल लगाकर श्रृंगार व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने, पशु- पक्षियों का चारण- पालन तथा बाड़ी बखरी के माध्यम से साग-सब्जियां उगाने ,शासन की योजनाओं को ग्राम पंचायत द्वारा कार्य रूप में परिणित करने तथा लोगों को प्राथमिक सुविधा , पुराने बोरों की सिलाई करने ,कांसे के बर्तन पर फूलकारी करने के कार्यों का अवलोकन प्रत्यक्ष रूप से कराया गया ।महिला समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा व संवाद कराया गया । खेतों में उड़ती नन्हीं पक्षी हरिल, किलकिला, पड़की, नीलकंठ, दर्जीन आदि की जीवन शैली को बच्चों को बताया गया । इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, उपसरपंच सुनील मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी केशव बंटी हरमुख,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल नारायण देशमुख, उपाध्यक्ष पूनम निर्मलकर, सदस्य प्रताप साहू आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

- October 26, 2021