रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर लोदाम चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव कुंलडा के रहने वाले बुधन केवट ने बुधवार काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव शिनाख्त कर शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पौड़ी निवासी बुधन केवट उम्र 35 वर्ष गांव में ही रहता था। वह लंबे समय से मानसिक रोग से ग्रसित था। लोदाम चौकी प्रभारी ईश्वर प्रसाद वारले बताया कि मृत व्यक्ति मानसिक रोग से ग्रसित था, वह अपने घर से रात को लगभग 2 बजे निकला था और अपने पड़ोस गांव लोदाम के निकट कुंलडा के करंज पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
