पाटन। पाटन ब्लॉक के पटवारी हल्का नंबर 31 के पटवारी नवीन मिश्रा को उक्त हल्का से हटाने की मांग का आवेदन जनपद सदस्य ने समाधान शिविर में दिया है। उनका आरोप है कि पटवारी राजस्व के काम काज के लिए समय नहीं देते। वहीं अक्सर शराब के नशे में रहते है। इस कारण राजस्व का काम समय पर नहीं हो पाता है।
जनपद सदस्य कुसुम लता आडील ने sdm को सौंपे आवेदन में लिखा है कि पटवारी हल्का क्रमांक 31 में पदस्थ पटवारी से ग्रामीण पुरी तरह से परेशान है जिसे सोरम, धुमा, सेमरी, कसही गांवो के ग्रामीण ने हल्का 31 से हटाने की मांग की है। ज्ञात हो कि पटवारी अपने हल्का नंबर में पुरा समय नही देते एवं अक्सर शराब के नशे में रहते है। जिससे ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। sdm पाटन से निवेदन किया है कि पटवारी हल्का नं. 31 को हटाकर, दुसरे पटवारी को पद में पदस्थ करने की कृपा करें। आवेदन देते समय सरपंच सोरम सरपंच कसही सरपंच सेमरी के सरपंच भी उपस्थित थे।
