जिला पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित शंकर कुड़ियाम के कार्यशैली से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर से मिलने

बीजापुर । जिला पंचायत छेत्र तोयनर और नैमेड जिला पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित शंकर कुड़ियाम के कार्यशैली से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर से मिलने।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीय उद्दे और, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम लंबे समय से बीजापुर शहर के नगरपालिका छेत्र में रहते हैं और पंचायत चुनाव गाँव से लड़ते हैं।दोनों जगह का लाभ लेते हैं।और पंचायतों में जो भी विकास के कार्य आते हैं ग्राम सभा को ताक में रखकर ख़ुदके द्वारा काम किया जाता है और भ्र्ष्टाचार को खुला अंजाम दिया जाता है।गाँव के पढ़े लिखे बेरोजगार खाली पड़े हुए हैं किसी को कोई काम नही दिया जाता। इसी मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्टर से मिलने आए थे साथ ही सीपीआई ने भी ग्रामीणों का मदद कर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग किया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मनमानी में अगर अंकुश नही लगता है तो आगे विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।