खादन मालिक को रास्ता दिए जाने का ग्रामीण कर रहे विरोध, गौठान के लिए आरक्षित जगह पर हाइवा चलने से बढ़ जाएगी ग्रामीणों की परेशानी, पाटन ब्लॉक का मामला


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम मुड़पार के ग्रामीणों ने पतोरा में स्थित एक खदान मालिक को रास्ता देने का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया की उक्त खदान मालिक का पहले से रास्ता है। लेकिन अब मुड़पार की तरफ से रास्ता दिए जाने का विरोध किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुड़पार में गौठान ने लिए शासकीय जमीन चिन्हांकित किया गया है। उसी जमीन पर एक खदान मालिक द्वारा आने जाने के लिए रास्ता देने के लिए एसडीएम पाटन के पास आवेदन लगाया गया था। जिसकी खबर लगते ही ग्रामीण अब विरोध में आगे आने लगे है। ग्राम पंचायत भी उक्त खदान मालिक को रास्ता देने का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है की अगर रास्ता दिया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे।