बलराम यादव
पाटन। राज्य सरकार के निर्देश पर आज से सुशासन तिहार शुरू हो गया है। 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के जनता से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद उसके निराकरण भी समय सीमा में किया जाएगा। जनपद पंचायत पाटन के 108 ग्राम पंचायत में एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर, नगर पालिका परिषद कुम्हारी एवं नगर पंचायत पाटन में सुशासन तिहार के लिए तैयारी शुरू हुआ।
सुशासन तिहाड़ की शुरुआत ग्राम पंचायत में सरपंचों के द्वारा किया गया वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिटाने सहित महिला समूह के सदस्य भी मौजूद रहे सुशासन तिहाड़ में आवेदन का फॉर्मेट वाला आवेदन पंचायत में ही उपलब्ध है जिसे भरकर सुशासन पेटी में जमा किया जा सकता है। इसके अलावा जो आवेदन नहीं लिख सकते उसके लिए आवेदन लिखने की व्यवस्था भी पंचायत में ही है।

रोजगार सहायकों का लगाया ड्यूटी
ग्राम पंचायत के सचिव अभी हड़ताल पर है इस कारण सुशासन तिहार में किसी भी को परेशानी ना हो इसके लिए जनपद पंचायत पाटन के द्वारा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिन ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक नहीं है वहां पर समूह की सक्रिय महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। यह वहां पर ग्रामीणों की आवेदन जमा लेंगे इसके अलावा आवेदन लिखने में ग्रामीणों की मदद भी करेंगे।