पाटन। ग्राम पंचायत फुंडा की सीमा क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने की खबर को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पाटन के अनुभागीय अधिकारी राजस्व लवकेश ध्रुव को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है। बता दे कि इससे पूर्व ग्राम फुंडा के ग्राम पंचायत भवन में सैकड़ो महिला पुरुष ने हस्ताक्षर अभियान चला करके शराब दुकान खोलने का विरोध जताया था। उसी हस्ताक्षर युद्ध ज्ञापन को आज ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ने सरपंच रोशन वर्मा एवं उपसरपंच राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज ज्ञापन सोपा ।

ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि अगर फुंडा में शराब दुकान खोला गया है तो पुरजोर विरोध किया जाएगा । इधर प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में एसडीएम लवकेश ध्रुव ने बताया कि पंचायत के अगर सहमति नहीं होगी तो शराब दुकान नहीं खुलेगा । ज्ञापन सौंपने वालो में सरपंच कुलेश्वर रोशन वर्मा ,उपसरपंच राजेंद्र वर्मा, पंच तुलाराम निर्मलकर ,चंदू गोस्वामी ,दिलेश्वर वर्मा ,नीलेश नायक , अनिल ठाकुर

ग्रामीण दिनेश शर्मा ,दीनाराम वर्मा ,राजेश वर्मा ,नित्यानिर्मल ,राकेश वर्मा ,लक्ष्मी निर्मल ,संतराम वर्मा ,राजू वर्मा ,डोमन वर्मा ,जितेंद्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।