ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलने,बगीचा जनपद के अधिकारियों पर भी लगाया मिली भगत का गम्भीर आरोप,क्या साय सरकार इन भ्रष्टाचारियों पर करेगी कार्यवाही या अधिकारियों का फिर मिलेगा संरक्षण…पढिये घोटालों का खेल का नया खबर

जशपुर/बगीचा:-जशपुर जिले में आये दिन सुर्खियों में रहने वाले बगीचा ब्लाक से फिर एक बड़ी भ्रष्टाचार की खबर निकल कर आ रही है।जहां इस बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया है।आपको बता दें कि पूरा मामला बगीचा ब्लाक के लोरो ग्राम पंचायत की है जहां के पंचायत सचिव मंगतू राम पर उसी पंचायत के सरपंच, उपसरपंच के अलावा ग्रामीणों ने लाखों रुपये का भ्रष्टाचार करने की बाते कहते हुए कहा है कि सचिव के द्वारा महतारी वंदन योजना,मनरेगा के निर्माण कार्यों में फर्जी बिल लगाना और सरपंच पर दबाव डाल कर कोरा बिल में हस्ताक्षर कराने जैसे कई आरोप लगाये हैं।उन्होंने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि उनके द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर जशपुर को शिकायत पत्र दिया गया था जिसके बाद कार्यवाही के नाम पर जनपद पंचायत बगीचा के कुछ अधिकारी जांच करने आये थे पंरतु जांच के नाम पर बिना कार्यों का और कोई भी रिकार्ड का निरीक्षण किये बिना ही ग्राम पंचायत में बैठ कर चले गये ग्रामीणों और सरपंच ने यहां तक कह दिया है कि इससे प्रतीत होता है कि जनपद के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में मीले हैं।