न्यायालय में चल रहे जमीन विवाद की जगह पर मकान निर्माण करने की शिकायत करने पहुँचे ग्रामीण,गली-गलौच का लगाया आरोप


पंडरिया।ब्लाक के ग्राम समनापुर नया के ग्रामीणों ने सोमवार को बड़ी संख्या में पंडरिया थाना पहुंचकर अतिक्रमीत जमीन में मकान निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।मामले को लेकर सोमवार सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे हुए थे।ग्राम सोमनापुर (नया) के धनसिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके एवं अन्य ग्रामवासियों के संयुक्त स्वामित्व एवं हक कब्जे की जमीन का कुल रकबा 13.55 एकड़ है। जिसे हमारे पूर्वजों द्वारा संयुक्त रूप से क्रय किया गया है। उक्त जमीन में से गांव के पिरीतराम ने धोखे से छलपूर्वक 4.99 एकड़ को फर्जी तरीके से अकेले अपने नाम पर दर्ज करा लिया है तथा बाकी हिस्सेदारों के नाम पर लगभग 0.53 एकड़ दर्ज कराया है। जिसकी जानकारी होने पर हमारे द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में एक व्यवहार वाद न्यायालय व्यवहार न्यायाधीश पण्डरिया के में चल रहा है। वाद के लम्बितावस्था में पिरीतराम जबरन कब्जा करने की नियत से ख. नं. 144/1 ख. 146/1, एवं 164/1 कुल रकबा 4.99 एकड़ में मकान निर्माण सामाग्री एकत्रित कर लिया है।मकान बनाने का प्रयास कर रहा है।ग्रामीणों को जानकारी होने पर सोमवार सुबह सभी लोग एकत्रित होकर पिरीतराम को समझाने बुझाने के लिए सहमत हुए और सामाजिक मंगल भवन, जहां वह बेजा कब्जा किया गया है।समझाने के लिए पिरीतराम को बुलाया गया तो उसके साथ तितरी बाई, भूपेन्द्र कुमार, चिंताराम, परदेश, कुमार पटेल, रामचंद व काशीराम भी आये। फिर हम लोग उन्हें समझाने लगे कि मामला कोर्ट में है, इसलिए जबरदस्ती निर्माण मत करो। तभी वे सब एकाएक आक्रोशित होकर मुझे व उपस्थित ग्रामवासियों को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे।साथ ही गांव वालों को एक-एक करके जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने बताया कि धमकी देते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए और कहने लगे कि तुम पूरे गांव वाले मिलकर भी मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। मैं तुम सभी लोगों को फंसा दूंगा कहने लगा। गाली देने से मना करने वे सभी मारने हमें मारने के लिए दौड़ाने लगे तो हम लोग रिपोर्ट करने थाना आए है।उन्होंने बताया कि इस घटना को निरंजन, परषोत्तम्, सनत कुमार, गंगाराम, मनोहर, विदेशी, तिजराम, दशरथ, जानकी बाई, तिलबाई, उषाबाई, सुमित्रा बाई, अनिता बाई एवं अन्य ग्रामवासी देखे एवं सुने है। जिसकी संपूर्ण जानकारी का रिपोर्ट दर्ज कर रहे है।
इनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग– आवेदक धन सिंह पटेल व ग्रामीणों ने पिरीतरान तर्फ श्रीराम, तितरी बाई, भूपेन्द्र, चिंताराम, परदेश, कुमार पटेल, रामचंद, काशीरान, हेम, सुरेश, कमल, रंजन, बिरबल, प्रभुराम, प्रेम, आनंद, अश्वनी, वकील, शिवन, करन, सुखनंदन उर्फ मनोज, जेटू एवं दिलीप के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।जिससे समस्त ग्रामवासी सुरक्षित रह सके।
“ग्रामीणों में जमीन संबधी विवाद है,जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है।कुछ ग्रामीणों ने गाली गलौच संबंधी शिकायत सोमवार को दर्ज कराई है।पूर्व में दूसरे पक्ष द्वारा भी शिकायत की गई थी।मामले की जांच की जा रही है।
संतोष मिश्रा,थाना प्रभारी पंडरिया।