दुर्ग। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल नगपुरा का परिणाम शतप्रतिशत रहा इसी स्कूल की होनहार छात्रा कुमारी पलाक्षी सिन्हा पिता ताम्रज सिन्हा ने कक्षा दसवीं में 94.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है इस उपलब्धि पर गांव के प्रबुधजन नागरिकों ने छात्रा के घर पहुंचकर परिवार का मुंह मीठा करवाया गया और छात्रा कुमारी पलाक्षी सिन्हा को गुलदस्ता शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
अवगत हो पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निः शुल्क अंग्रेजी माध्यम की स्वामी आत्मानंद विद्यालय शुरू किया गया है जिसके प्रारंभिक दौर में इस ग्रामीण अंचल में एकमात्र स्कूल नगपुरा में खुल पाया जहा नगपुरा सहित आसपास के पंद्रह बीस गांव के सैकड़ों बच्चे अध्ययन कर रहे हैं उक्त विद्यालय की मेघावी छात्रा कुमारी पलाक्षी सिन्हा पूर्व में वैश्विक महामारी करोना के वक्त स्वास्थ और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से राज्य स्तर पर करोना संदर्भित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर नगद पांच हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर हाईटेक हैस्पिटल भिलाई में सम्मानित हो चुकी हैं।

कुमारी पलाक्षी सिन्हा ने दसवीं कक्षा 43 बच्चों के बीच बेहतर परिणाम लाकर फिर एक बार स्कूल सहित परिवार और गांव का नाम रौशन किया है।
गौरव हासिल करने वाले छात्रा कुमारी पलाक्षी सिन्हा को सम्मानित करने वाली में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग रिवेंद्र यादव,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोहित कुमार देवांगन ,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष गोलू सिन्हा,डाक्टर भीखम धनकर,गौठान अध्यक्ष खिलेंद्र साहू,स्वप्निल शर्मा,जिला आदिवासी समाज की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सरोज नेताम ,आदर्श विद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिन्हा ,रविंद्र सिन्हा बंशी देवांगन,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।