पाटन । विकासखंड के ग्राम पंचयात मटग मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चल रहे योजना प्रशाशन तुहर द्वार का आयोजन मटग के पंचायत भवन हुआ. प्रशाशन तुहर द्वार मे पाटन एडिओ योगेश्वर महिपाल, सरपंच डेगेश्वरि वर्मा,पंचयात सचिव दीप्ती चंद्राकर सहित अन्य पंचयात प्रतिनिधि व अन्य प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित थे. आयोजन मे गाँव के उपसरपंच सतीश कौशिक नें एडिओ योगेश्वर महिपाल व उपस्थित अन्य अधिकारीयों को गाँव मे समस्याओ से अवगत कराते हुए ग्राम पंचयात सचिव दीप्ती चंद्राकर को मटग पंचयात से स्थातरण किये जाने हेतु आवेदन सौपे. साथ ही सरपंच व सचिव के द्वारा बिना जाली तार व्यवस्था के चारागाह जमीन मे नेपियर घास लगाया गया, जो की अब समाप्त हो गया, जिससे शाशन का एक लाख रूपये को दुरपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम सरपंच व सचिव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किये है. उपसरपंच सतीश कौशिक नें बताया की इससे पूर्व भी सचिव के तबादला व सरपच के ऊपर शाशन के राशि को दुरूपयोग किये जाने के आरोप पर कार्यवाही हेतु जनपद कार्यालय पाटन मे जनपद सीइओ को पत्र सौपा गया है, परन्तु अब तक इस पऱ क़ोई कार्यवाही नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों मे रोष है. वही आज प्रशाशन तुहर द्वार के आयोजन मे उपसरपंच सतीश कौशिक ,पंच हीरालाल साहू, तोरण देवागन, तेजप्रकाश लहरे,सुंदर दिवर, हेमेंद्र साहू, चंद्रकेतु सदराम निर्मलकऱ, कुमार निर्मलकर
सहित अन्य नें उपस्थित एडीओ से कार्यवाही हेतु मांग किये है.।
फाइल फोटो
