पाटन।
रोहन निषाद पिता रोहित निषाद इंडियन नेवी आर्मी की ट्रेनिंग पुरी करके जब ग्राम कौही पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए गाँव के मुखीया श्रीमती लीना-सुरेश साहु व सभी पंचो तथा सभी ग्रामीणों ने मिलकर जोशिला स्वागत किया और गाँव वालों ने कहा कि हमारे गाँव से देश की रक्षा करने के लिए निषाद परिवार ने अपने पुत्र को सौपा है इसके लिए हम समस्त ग्रामवासी कौही निषाद परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।।

- March 20, 2025
ट्रेनिंग पूरी कर अपने गांव पहुंचे नेवी के जवान का ग्रामीणों ने किया जोशीला स्वागत
- by Ruchi Verma