ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान, दानीकोकड़ी में लगा समाधान शिविर  विधायक  ईश्वर साहू हुए शामिल



हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण

दुर्ग,  सुशासन तिहार के अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा के ग्राम दानीकोकड़ी में आज समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक  ईश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाधान शिविर में क्षेत्र के 19 ग्रामों के ग्रामीणों ने भाग लिया। विधायक  साहू ने अपने संबोधन में कहा कि समाधान शिविर शासन की एक अभिनव और जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए त्वरित निराकरण करें।
विधायक  साहू ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को बोनस, जैसी जनहितकारी योजनाओं को ‘साय-साय’ क्रियान्वित किए जाने की बात कही। उन्होंने समाधान शिविर में लगे प्रत्येक विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां चल रहे आवेदन निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंच से शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति साझा की। समाधान शिविर में 19 ग्रामों से कुल 2435 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 2357 निराकृत हैं।
शिविर में हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत 13 किसानों को अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 2 हितग्राही लाभान्वित, 2 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को चर्म शिल्प योजना के तहत मोची पेटी एवं औजार का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम  सोनल डेविड, जनपद सीईओ धमधा  किरण कौशिक, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।