तुलसी में पेयजल और निस्तारी की संकट से जूझ रहे ग्रामीण…खारुन नदी सूखने के कारण बोरिंग और बोर भी जवाब से रहा


पाटन। विकास खंड के ग्राम तुलसी में इन दिनों ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर खारुन नदी भी सुख गया है। जिसके कारण गांव के बोरिंग और बोर पंप का भी जलस्तर काफी नीचे चला जा रहा है। ग्रामीणों को निस्तारी और पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम तुलसी में जितने भी बोर और बोरिंग है वह सूखने लगा है। ग्रामीणों के निस्तारी का साधन एक तालाब और खारुन नदी है। तालाब का पानी गंदा हो गया है। वही खारुन नदी सुख गया है। इसलिए जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है।