उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति की मांग लेकर सांसद से मिले ग्रामीण, पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। ग्राम सोनपुर के ग्रामीण सोमवार को उपस्वास्थ्य केंद्र सोनपुर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति की मांग ग्रामीणों ने सांसद विजय बघेल से की। इस दौरान सोनपुर पंचायत प्रतिनिधि के साथ प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि टुम्मन लाल सिरमौर, भाजपा मंडल के मंत्री एवं ग्राम पंचायत के पंच अखिलेश मिश्रा, पंच हुलास निषाद, पूर्व उप सरपंच संतोष कुम्भकार, बूथ अध्यक्ष धनेश्वर साहू, दिनेश पुरी गोस्वामी ने सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, महामंत्री विनय चंद्राकर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद विजय बघेल ने उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तत्काल नियुक्ति के लिए आस्वासन दिया है।