पाटन। ग्राम पंचायत औरी के सरपंच कलिंद्री मानिकपुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल से आज मुलाकात किया। ग्रामीणों ने भूपेश बघेल का स्वागत किया। साथ ही ग्राम विकास के लिए ग्राम पंचायत औरी में सतनाम भवन , भटगांव में कुटीर भवन एवं बड़े ओरी में डोम शेड निर्माण कार्य की मांग किया। इस अवसर पर रामा कुर्रे,दिलीप टंडन, सरिता सोनवानी,मनीष देशलहरे, गजेंद्र मानिकपुरी ,अभिषेक,चंद्रदेव सोनवानी, सनत सोनवानी,हेमलाल, माया मानिकपुरी,संदीप सागसुलतन, सहित अन्य मौजूद रहे ।

- May 25, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले औरी के ग्रामीण, पंचायत के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति देने की मांग की
- by Ruchi Verma