पाटन। ग्राम पंचायत देवादा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार योजना का लाभ ग्राम के किसी भी व्यक्ति को नही मिला है ।जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सरपंच उर्वशी वर्मा के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को ज्ञापन सौप कर आवास जल्द से जल्द स्वीकृत करने की मांग की है। मांग करने वालों में मीना वर्मा, नीलम वर्मा, परमेश्वरी वर्मा, ऋतु वर्मा , उषा वर्मा, बदरा वर्मा, रूखमणी साहू ,पूर्णिमा कामड़े, रूपा कुमारी, अंशुविया यादव, कल्याणी यादव, श्यामा राम यादव , कुंती, तरनी ,बध्वंतीन, रजनी विश्वकर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा ने कहा कि ग्राम देवादा में प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के तहत एक भी आवास स्वीकृत नही होने पर हितग्राही नाराजगी जाहिर कर रहे है। मुख्यकार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द आवास की सुविधा ग्रामीणों को मिले इसकी मांग की गई है।

- October 18, 2024
पीएम आवास की आस लगाए देवादा के ग्रामीणों हुई निराशा, पंचायत का एक भी हितग्राही का चयन नही होने पर आक्रोश, सीईओ को सौंपा ज्ञापन
- by Ruchi Verma