डोमसरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को सांसद संतोष पांडेय से मुलाकात कर बधाई दी

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम डोमसरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को सांसद संतोष पांडेय से मुलाकात कर बधाई दी।ग्रामीणों ने इस दौरान  पांडेय को ग्राम व क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया गया।साथ ही ग्राम विकास के लिए  पांडेय से चर्चा कर मांग किया गया।ज्ञात हो कि ग्राम डोमसरा भाजपा समर्पित ग्राम है।यहां से भाजपा को 90 प्रतिशत से अधिक मत मिलते हैं।मुलाकात के दौरान सरपंच अनिल पटेल,उपसरपंच लल्लू राम,इंद्रजीत सिंह, रोहित कुमार,रमेश जायसवाल, पिंटू ठाकुर,मुकेश जायसवाल सहित अनेक लोग थे।