जामगांव आर। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव बी मे छत्तीसगढ़ के त्यौहार के शुरुआत हरेली पर्व के साथ किया जाता है वही जयप्रकाश साहू ने बताया कि इस अवसर पर पानी टंकी,गौठान, तालाब, स्कूल, श्मशान घाट जैसे सार्वाजनिक स्थानो पर नीम, पिपल, बादाम, बरगद जैसे वृक्ष लगाये!वही युवा साथी उमेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यंजन ठेठरी ,खुर्मी, चौसेला चिलारोटी, का आनंद लिया वहीं बच्चों ने गेडी चढ़कर उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाया।
कार्यक्रम मे शामिल- जयप्रकाश साहू, उमेश यादव, निलकंठ यादव, खोरबाहरा विश्वकर्मा, नोतन साहू, बिसु, टिकेश नेताम, एनु यादव, विनोद यादव, पुरन, धर्मेन्द्र नेताम, सोहन साहू, टिकेश्वर साहू, लवकुमार सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

