पाटन। ग्राम असोगा में खुलने वाले शराब दुकान का विरोध ग्राम जरवाय के ग्रामीण करने लगे हैं। कल शाम से विरोध का स्वर शुरू हुआ जो आज सुबह भी देखने को मिली। आज सुबह ग्रामीण सैकड़ो की तादाद में पाटन ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे । जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू भी ग्रामीणों के साथ पहुंचे हैं । सभी ग्रामीण मिलकर एसडीएम पाटन से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। बता दे कि कल शाम को जरवाए रोड आसोगा के सीमा क्षेत्र में देसी शराब दुकान खुल गया था ।
शराब की बिक्री भी शुरू हो गई थी। जैसे इसकी खबर ग्रामीणों को लगी तत्काल में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एकत्र होकर शराब दुकान के सामने ही नारेबाजी करने लगे भीड़ को देखते हुए शराब दुकान को बंद करना पड़ा। मौके पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह भी पहुंचे थे। वहीं बड़ी तादाद में रानितराई ओर पाटन पुलिस भी बल के साथ पहुंचे थे। रात को ही बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठक करके आगे की रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत आज ग्रामीण बड़ी संख्या में पाटन पहुंचे हैं।
